विदेश में नौकरी और मोटी कमाई का सपना दिखाकर खुद दोस्त ने ठग के माध्यम से कानपुर के एक युवक को सऊदी अरब भेज दिया, जहां उसको बंधक बना लिया गया. वहां 19 दिनों तक उसे भूखा-प्यासा रखकर जबरन काम कराया गया और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं. किसी तरह जान बचाकर भागा पीड़ित एंबेसी पहुंचा और फिर स्वदेश लौटा.
कानपुर आने के बाद युवक ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद नौबस्ता थाने में मामला दर्ज किया गया है. नौबस्ता आवास विकास निवासी आरिफ अंसारी मजदूरी कर परिवार का खर्च उठाता था. पिता आलमगीर और मां की तबीयत खराब रहने के कारण उस पर घर की जिम्मेदारी थी. इस बीच दोस्त दिलशाद ने उसकी मुलाकात रनियां निवासी शाहरुख से कराई.
Advertisements