रायबरेली: यदि आपको रोड टैक्स, फिटनेस सहित अन्य वाहन सम्बंधी कार्यों के लिए एआरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. एआरटीओ कार्यालय में वाहन सम्बंधी कार्यों के लिए अब कैश लेकर आने की जरूरत नहीं है, कारण परिवहन विभाग की ओर से अब आवेदकों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है.
इसके तहत आवेदक क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. जिला मुख्यालय पर स्थित एआरटीओ कार्यालय शहर से करीब 10 किमी दूर हरदासपुर में स्थित है. जबकि हर दिन वाहन स्वामी अपने वाहन का रोड टैक्स, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए एआरटीओ कार्यालय जाते हैं.
कैश लेकर कार्यालय तक जाने में वाहन स्वामी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे. यही नहीं एआरटीओ कार्यालय में रोज जमा होने वाली धनराशि को सुरक्षित बैंक तक पहुंचाना भी पुलिस के लिए चुनौती बना रहता था. ऐसे में वाहन स्वामी कई वर्ष से कैशलेस सुविधा की मांग कर रहे थे. वाहन स्वामियों की सहूलियत के लिए मद्देनजर परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है.
अब वाहन स्वामी और आवेदक बेहिचक कार्यालय पहुंचकर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. एआरटीओ प्रवर्तन अम्बुज ने बताया कि वाहन स्वामियों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब वाहन का टैक्स या फिर जुर्माना भरने के लिए लोगों को अपने साथ कैश लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. छुट्टे को लेकर होने वाला संकट भी नहीं रहेगा.