समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खतरनाक कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस घटना ने न केवल पुलिस की तत्परता बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
फरार हुए कैदी की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अहिलवारा गांव का निवासी है. अभिषेक वही आरोपी है जिसे बुधवार रात चकमेहसी थाना पुलिस और जिला खुफिया इकाई (DIU) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया था. पुलिस ने तारा चौक के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. बाद में तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे.
गुरुवार को अभिषेक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेशी के लिए समस्तीपुर कोर्ट लाया गया था. अदालत परिसर में मौजूदगी के दौरान उसने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए हथकड़ी खोल ली और वहां से भाग निकला. इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, वह भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया और तुरंत रेड अलर्ट जारी कर दिया गया.
पुलिसकर्मी तेजी से उसकी तलाश में जुट गए. थोड़ी ही देर बाद रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-0 के पास, जदयू जिला कार्यालय के समीप उसे पकड़ लिया गया. हालांकि पुलिस ने राहत की सांस ली कि आरोपी दोबारा गिरफ्त में आ गया, लेकिन इस घटना ने अभिरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.यह सवाल उठ रहा है कि एक खतरनाक कैदी इतनी आसानी से कोर्ट जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगह से हथकड़ी खोलकर कैसे भाग गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने की तैयारी की जा रही है.