Bihar: मधेपुरा में रंगदारी नहीं देने पर मुंशी की पीट-पीटकर हत्या. मरने से पहले दिए बयान में मुखिया पति और परिवार पर गंभीर आरोप

मधेपुरा: जिले के चौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम रंगदारी नहीं देने पर पुल निर्माण कार्य के मुंशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मरने से पहले घायल मुंशी ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था, जिसमें वर्तमान मुखिया पति और उनके परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए.

मृतक की पहचान वैभव कुमार (24 वर्ष) पिता जयकिशोर यादव, निवासी भटगामा वार्ड-12, अरजपुर पश्चिमी पंचायत के रूप में हुई है. गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे वैभव पुल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे. इसी दौरान हथियारों और लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. परिजनों के अनुसार अपराधियों ने विरोध करने पर अंधाधुंध फायरिंग भी की और वैभव के शरीर में कई गोलियां लगीं.

गंभीर रूप से घायल वैभव को पहले सीएचसी चौसा और बाद में भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में वैभव ने बताया कि मुखिया पति सुशील यादव, उनके बेटे, भाई और 4–5 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरोपी उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. 30 जुलाई को भी सुशील यादव के बेटे आकाश यादव और उसके साथियों ने उन पर हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. उस मामले में चौसा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.मृतक की मां शोभा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पहले भी बेटे के साथ मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यदि समय पर पुलिस सक्रिय होती तो बेटे की जान बच सकती थी.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. हालांकि पुलिस गोली लगने की पुष्टि करने से बच रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisements
Advertisement