Left Banner
Right Banner

बाप नहीं हैवान!खिलौने के लिए झगड़ रहीं थी मासूम बेटियां, पीट पीटकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों की इस कदर पिटाई कर दी कि एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी अस्पताल में अपने जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. घटना शनिवार की देर रात जांजगीर-चांपा के भोजपुर रेलवे फाटक के पास की है.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है. वहीं जिंदा बची बेटी का पुलिस की निगरानी में इलाज जारी है.

पुलिस के मुताबिक रेलवे फाटक के पास रहने वाले दिशान उर्फ सलमान की दो बेटियां अलीषा परवीन (8) अलीना परवीन (6) शनिवार की रात अपने घर में खेल रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी खिलौने को लेकर लड़ाई हो गई. इन बच्चों के शोर से आरोपी सलमान आग बबूला हो गया और गुस्से में डंडे से दोनों की पिटाई शुरू कर दी. आरोपी की इस मारपीट से दोनों बच्चियां जमीन पर गिर गर बेहोश हो गई. परिजनों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक बेटी को तो मृत घोषित कर दिया.

 

एक बेटी की हालत नाजुक

वहीं, दूसरी बेटी की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम जानने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिशान खान उर्फ सलमान एक मोटर गैरेज में काम करता है. वह हर वक्त गांजा व शराब के नशे में रहता है और इसी नशे की मदहोशी में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी को पहले छोड़ गई थी पत्नी

पुलिस के मुताबिक आरोपी को जब पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ नहीं था. वहीं पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में बेटियों के साथ मारपीट करता था. बताया जा रहा है कि आरोपी की इन्हीं हरकतों की वजह से उसकी पत्नी पहले ही उसे छोड़ कर चली गई थी. हालांकि घटना की खबर मिलने के बाद वह भी बच्चियों का हाल जानने अस्पताल पहुंची है.

Advertisements
Advertisement