जमुई : जिले के लछुआड़ जन्मस्थान मार्ग पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतक युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी जोगी राम के बेटे विक्की राम के रूप में हुई है. वह पेशे से जेसीबी चालक था. वहीं घायलों में रामडीह गांव के ही शंकर राम का बेटा नीरज कुमार और गणेश राम का बेटा विकास कुमार उर्फ विक्की कुमार शामिल हैं. तीनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जन्मस्थान घूमने गए थे. देर रात लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे.काफी देर तक सड़क पर पड़े रहने के बाद घायल अवस्था में एक युवक को होश आया और उसने फोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र लाया. वहां से रात करीब 1 बजे नीरज और विकास को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक विक्की राम का शव शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
अंधेरे की वजह से फरार वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. लछुआड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक का माहौल है.