भाजयुमो कार्यकारिणी में होगी नए चेहरों की एंट्री:सितंबर में होगा नई टीम का ऐलान, 25 अगस्त को अध्यक्ष राहुल संभालेंगे कमान

 

 

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) में नए सिरे से संगठन विस्तार की तैयारी तेज हो गई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 25 अगस्त को नई कार्यकारिणी का गठन करने वाले अध्यक्ष राहुल टिकरिहा शपथ लेंगे। भाजयुमो अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह एकात्म परिसर में होगा।

भाजयुमो के पदाधिकारियों के अनुसार, अध्यक्ष राहुल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कार्यकारिणी का विस्तार भी होगा। कार्यकारिणी में नए और युवा चेहरों की एंट्री भी होने जा रही है। सितंबर के पहले हफ्ते तक कार्यकारिणी का विस्तार संभावित है।

भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा।

पार्टी की रणनीति साफ है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव और 2028 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो की नई टीम बनाई जाए। यही वजह है कि संगठन में ऐसे चेहरों को जगह मिलेगी, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय हों युवाओं से सीधा संवाद कर सकें और बूथ स्तर तक काम करने की क्षमता रखते हों।

अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद बैठकों का सिलसिला जारी

पिछले एक महीने से प्रदेश भाजपा नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकारिणी को लेकर कई दौर की बैठकों का सिलसिला चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग से नए नामों पर चर्चा की है।

बताया जा रहा है कि नई टीम में आधे से ज्यादा सदस्य पहली बार कार्यकारिणी में शामिल होंगे। वहीं, कई जिलों में पुराने पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त कर दूसरी भूमिका दी जाएगी।

सीएम साय से मुलाकात करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा।

भाजपा का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी राज्य इकाई को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि युवा मोर्चा की कार्यकारिणी पूरी तरह ऊर्जावान, जुझारू और जमीनी कार्यकर्ताओं पर आधारित हो। यही कारण है कि छात्र राजनीति से लेकर आईटी सेल तक के कार्यकर्ताओं को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है।

युवाओं की ताकत पर कांग्रेस को टक्कर

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भाजपा इस बार युवाओं को पूरी ताकत से आगे लाकर कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। वहीं, कांग्रेस आईटी सेल और एनएसयूआई भी सक्रिय हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नई भाजयुमो टीम चुनावी राजनीति में कितना असर दिखा पाती है।

पढ़े भाजयुमो का संगठन एक नजर में

अध्यक्ष

उपाध्यक्ष

महासचिव

सचिव

मीडिया प्रभारी

सोशल मीडिया प्रभारी

कार्यकारी सदस्य

कार्यकर्ता

Advertisements
Advertisement