समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के हरपुर भिंडी वार्ड नंबर-12 में गुरुवार की रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान उदय राय की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के चचेरे देवर विनोद राय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मृतका के पति उदय राय ने बताया कि गुरुवार रात अधिक गर्मी के कारण वह और उनकी पत्नी छत पर सोने चले गए थे. रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए नीचे उतरे और मोबाइल चार्ज पर लगाकर नीचे ही सो गए. सुबह करीब 5 बजे जब रीना देवी काफी देर तक नीचे नहीं उतरीं, तो उदय राय की मां बहू को जगाने छत पर गईं. वहां उन्होंने देखा कि रीना देवी का गला रेता हुआ था और आसपास खून फैला पड़ा था. यह देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए.जानकारी के अनुसार, मृतका के ससुर राम पुकार राय अपने पुत्र और बहू को छोड़कर उदय राय के साथ रहते थे। इसी बात को लेकर चचेरा देवर विनोद राय नाराज रहता था. बताया जाता है कि इस मुद्दे पर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो सका.पुलिस इस पारिवारिक रंजिश को हत्या की वजह मानकर जांच कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।.वहीं, पुलिस ने विनोद राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह मान रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.