छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में गुरुवार रात एक स्कूटी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों गणेश उत्सव में गाना गाने की रिहर्सल के लिए थे। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, सुमित कश्यप (18) और प्रहलाद कश्यप (19) रात करीब 10 बजे दोस्त गणेश उत्सव में गाना गाने की रिहर्सल के लिए अपने साथियों को लेने स्कूटी से निकले थे। इस दौरान ग्राम कुटरा नवा तालाब के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कूटी टकरा गई। जो कि ब्रेक डाउन हालत में खड़ी थी।
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू करदी है।