सपा संस्थापक सदस्य बच्चा यादव का निधन, ग़ाज़ीपुर में शोक की लहर

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया.वह कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन थे.उनकी बेटी रीना यादव समाजवादी महिला सभा की जिला महामंत्री हैं.

निधन की खबर फैलते ही उनके बड़ीबाग चूंगी स्थित आवास पर लोगों का आना शुरू हो गया. जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके शव पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.तहसीलदार सदर राजीव यादव ने जिला प्रशासन की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की.

शवयात्रा पार्टी कार्यालय समता भवन पहुंची। यहां सांसद अफजाल अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि बच्चा बाबू सहज, सरल और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। वह किसानों और नौजवानों में काफी लोकप्रिय थे.

सांसद अफजाल अंसारी ने उन्हें नेक दिल इंसान और संघर्षों का साथी बताया.उन्होंने कहा कि बच्चा बाबू एक गरीब परिवार से उठकर राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचे.

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, खुर्शीद अहमद, त्रिवेणी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव और मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रईस अहमद समेत कई नेता मौजूद थे.

पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.गाजीपुर श्मशानघाट पर आयोजित अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने श्मशान घाट पहुंचकर बच्चा यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.इस दौरान उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक और जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे.अर्जुन सेठ, धनेश्वर बिंद, हेमंत त्रिपाठी, रासबिहारी राय, सुभाष चौहान और राकेश यादव सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisements
Advertisement