सूरजपुर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलियंट अवार्ड 2025 के भव्य समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. डी.के. सोनी को “बेस्ट आरटीआई, पीआईएल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर” अवार्ड से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. सिसोदिया, एयर मार्शल शशिखेर चौधरी और पद्मश्री डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया के करकमलों से प्राप्त हुआ.
डॉ. डी.के. सोनी की उपलब्धियां
आरटीआई और जनहित याचिकाओं के जरिए भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को उजागर करते हुए कई मामलों में भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध दर्ज कराए. सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस संस्था के माध्यम से आम जनता को शीघ्र और सुदृढ़ न्याय दिलाने की पहल. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक कई निर्णायक कानूनी लड़ाइयाँ लड़ीं.
ग्रो भारत फाउंडेशन की पहल
यह आयोजन ग्रो भारत फाउंडेशन द्वारा किया गया. संस्था ने देशभर से उन व्यक्तियों का चयन किया, जिन्होंने सामाजिक और कानूनी स्तर पर उल्लेखनीय योगदान दिया है. सम्मान मिलने पर डॉ. डी.के. सोनी ने कहा— यह अवार्ड मेरे जनहित और सामाजिक न्याय के कार्यों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है. आने वाले समय में और तेज गति से समाज और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दूँगा. यह डॉ. सोनी का 42वां राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है. उनकी इस उपलब्धि से अधिवक्ताओं, शुभचिंतकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष और गर्व की लहर है.