सूरजपुर में मौत की रफ्तार! ACCL के हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, एक की हालत नाजुक

 

सूरजपुर : जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी खडगांवा के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक CG15 ED 7113 पर सवार दो युवक अंबिकापुर की ओर जा रहे थे.दोनों धंधापुर गांव के बताए जा रहे हैं। इसी दौरान एसीसीएल कंपनी की तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक CG15 EC 3755 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 संजीवनी एंबुलेंस से घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है और नाक-कान से लगातार खून बह रहा था.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि एसीसीएल में चलने वाले हाईवा वाहन तेज रफ्तार में मानो रेस लगाते हुए सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे आम लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.हादसों के बाद भी प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कोई ठोस कार्यवाही न होना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि—
“क्या लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है कि प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है? आखिर कब तक आम लोग इन बेखौफ हाईवा वाहनों की चपेट में आते रहेंगे?”

लगातार हादसों से दहशत

लोगों का आरोप है कि एसीसीएल कंपनी पर प्रशासन का नियंत्रण लगभग खत्म हो चुका है.परिणामस्वरूप आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और भोले-भाले लोग अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं.

Advertisements
Advertisement