Bihar: नवादा में किशोर का अपहरण: 30 लाख की फिरौती की मांग, वीडियो भेजकर दी जान से मारने की धमकी

नवादा : नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है. फतहा गांव निवासी पवन सिंह का 14 वर्षीय बेटा सूरज कुमार उर्फ सुंदरम 19 अगस्त की शाम खेलने के लिए घर से निकला था और राधा भट्ठा जाने की बात कहकर गया था.लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा.

परिजनों के मुताबिक, अगले दिन सुबह 4 बजे उसके बड़े भाई शुभम कुमार के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया. इसमें खुद को “भैया जी गैंग” बताने वाले अपराधियों ने अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं, अपहरणकर्ताओं ने एक वीडियो भी भेजा जिसमें सूरज को जमीन पर लिटाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। संदेश में चेतावनी दी गई है कि अगर रकम नहीं दी गई या पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई तो किशोर की हत्या कर दी जाएगी.

पीड़ित परिवार ने तुरंत वारसलीगंज थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.गौरतलब है कि सूरज कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. उसके पिता ने शिकायत में बताया कि वह पहले साइबर क्राइम मामले (FIR 81/24) में पकड़ा गया था और ऑब्जरवेशन होम भी जा चुका है. वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है. इस वजह से पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.फिरौती मांगने और वीडियो भेजने से पूरा परिवार दहशत में है.पीड़ित के भाई ने नवादा SP से अपने भाई की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement