सहारनपुर : बेहट थाना पुलिस ने ऑफिशियल वेबसाइट में आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर लोगों को शिकार बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 12 आधार कार्ड समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.गिरोह के तार शामली से भी जुड़े हुए हैं.
पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला गाड़ान में जनसेवा केंद्र पर बिना अनुमति व अधिकार पत्र के फर्जी तरीके से आधार कार्ड में नाम, पता व मोबाइल नंबर संशोधित किए जा रहे हैं। पुलिस ने जनसेवा केंद्र पर छापा मारा.यहां से आसिफ निवासी बेहट, सागर निवासी गांव खुर्रमपुर व राजेश उर्फ राजू गांव रोगला हथौली को पकड़ा.
केंद्र से 12 आधार, तीन कागज की सीट जिन पर आधार कार्ड के प्रिंट निकाले जाते थे, तीन रसीद, एक रबर स्टैंप मिली, जिस पर फर्जी फिंगर प्रिंट बने थे.इसके अलावा एक वेब कैमरा, दो लैपटॉप आदि सामान भी जब्त किया.पूछताछ में सामने आया कि उनका एक साथी शामली का रहने वाला है, जिसने शामली के रहने वाले मूसा नाम के एक व्यक्ति की आईडी लेकर इन्हें उपलब्ध करा रखी थी.आईडी के माध्यम से आरोपी फर्जी थंब प्रिंट को रबर पर लेकर आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खोलते थे.
इसके बाद किसी भी स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि गलत फीड कर देते थे, जिसे ठीक कराने के लिए संबंधित व्यक्ति उनके पास आते थे.ऐसे में उनकी अच्छी आमदनी हो जाती थी। फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि आरोपी किस व्यक्ति की आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे.