बिहार: बेगूसराय में पीएम मोदी ने गंगा पर बने छह लेन औंटा–सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया, घुसपैठ पर कांग्रेस–RJD को घेरा

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बेगूसराय में गंगा नदी पर बने छह लेन औंटा–सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पुल पर करीब 37 मिनट का समय बिताया। उन्होंने अपने गले का *गमछा* घुमाकर लोगों का अभिवादन किया.

पुल के नीचे बने घाटों पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाटों और आसपास के इलाकों में जुटे रहे.इससे पहले गया में प्रधानमंत्री ने 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की.मगध यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा,“हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर रहेंगे. इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे. कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसा कानून लाया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री तक पर कार्रवाई संभव है. “पहले जेल में बैठकर लोग फाइलों पर साइन करते थे.अब हमने ऐसा बिल लाया है, जिसके तहत गिरफ्तारी होते ही पद चला जाएगा.प्रधानमंत्री ने लालटेन राज की याद दिलाते हुए कहा, “पहले बिहार में शाम को घर से निकलना मुश्किल था. गया जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे.न शिक्षा थी, न रोजगार. इन लोगों ने बिहार की कई पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया.”*औंटा–सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क को और आसान बनाएगा.

 

Advertisements
Advertisement