गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में एक सहायक शिक्षक को शिक्षण कार्य छोड़कर ठेकेदारी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है.जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक सुधीर कुमार राय पर यह कार्रवाई की है. सुधीर कुमार राय स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय सीसी रोड और पुलिया निर्माण के कामों में संलग्न थे.प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.निलंबन आदेश के अनुसार, शिक्षक ने सेवा आचरण नियम 1965 और 1966 का उल्लंघन किया है.सुधीर कुमार राय, बरझोरकी टोला मरवाही के द्वारा शाला में अन्य व्यक्ति से अध्यापन कार्य कराने एवं ठेकेदारी करने के संबंध में शिकायत मिलने पर जांच कराया गया, जॉच प्रतिवेदन अनुसार उपस्थित व्यक्तियों के बयान एवं बच्चों के वीडियो द्वारा प्राप्त बयान से शिकायत सही प्रतीत होना पाया गया है वही शिक्षक सुधीर राय समय पर उपस्थित नहीं होते एवं शाला में अनियमित उपस्थित रहते है.
जो शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीता को प्रगट करता है.निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.इस दौरान उनके लिए मुख्यालय में रहना अनिवार्य होगा.साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी.
शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों पर पहले भी लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं.इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश मिला है कि कर्तव्यों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.