Left Banner
Right Banner

CPM नेता सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती

CPM नेता सीताराम येचुरी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या है. तबीयत बिगड़ने के बाद सीताराम येचुरी को AIIMS के इमरजेंसी में लाया गया था, जहां से अब ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति का एक जाना-माना चेहरा हैं. वे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं. राज्यसभा सांसद रहते हुए येचुरी को 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था. सीताराम येचुरी एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए थे. इसके एक साल बाद वो भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य बन गए.

सीताराम येचुरी और प्रकाश करात ने मिलकर JNU को वामपंथ का गढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी ने जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर्स किया है. उन्होंने इसमें PhD में दाखिला लिया था. लेकिन आपातकाल के दौरान गिरफ्तार हो जाने की वजह से वो PhD की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. कुछ साल पहले ही कोविड में इनके बड़े बेटे का 35 साल की उम्र में निधन हो गया था. आशीष कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

Advertisements
Advertisement