रायपुर में 28 लाख की हेरोइन जब्त, दो लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई कबीर नगर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी।

गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल शामिल हैं। इनकी उम्र 19 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से इस धंधे में शामिल था और कई राज्यों से नेटवर्क जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि और नामों का खुलासा किया जा सके।

सूत्रों का कहना है कि आरोपियों का गिरोह युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाने का काम कर रहा था। रायपुर समेत आसपास के इलाकों में लगातार नशीले पदार्थों का प्रसार बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और आखिरकार यह गिरोह पकड़ में आया।

जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों से मोबाइल डाटा और अन्य संपर्कों की जांच कर रही है ताकि सप्लाई चैन और बड़े सरगना तक पहुंचा जा सके। आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होंगे और प्रदेश में फैले नशे के जाल की परतें खुल सकती हैं।

नशे के इस व्यापार पर पुलिस की कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। राजधानी में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की यह सख्ती आगे और भी कड़े कदमों का संकेत दे रही है।

Advertisements
Advertisement