नई विधानसभा भवन का 1 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

रायपुर। नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन पूरी तरह तैयार हो चुका है। पीडब्ल्यूडी ने फाइनल टचिंग का काम पूरा कर लिया है। अब 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

नई विधानसभा का निर्माण करीब पांच साल में पूरा हुआ है। इसकी आधारशिला 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रखी गई थी। उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े थे। भवन का नाम प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया था। वहीं 2023 में भाजपा सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अब यह भवन तैयार हो चुका है।

भवन की विशेषताओं की बात करें तो इसमें आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बने इस भवन का क्षेत्रफल 51 एकड़ है, जो पुराने विधानसभा परिसर से 4 एकड़ कम है। नए भवन में 24 मंत्रियों के लिए चैंबर बनाए गए हैं, जिनमें अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था है। खास बात यह है कि यहां पूर्व विधायकों के लिए भी बैठने की सुविधा दी गई है, जो पहले उपलब्ध नहीं थी।

इसके अलावा नए विधानसभा परिसर में 500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। इसमें विशाल मंच, VIP लाउंज, ग्रीन रूम, प्रशासनिक कक्ष और दिव्यांगजनों के लिए विशेष रैम्प जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

10 जुलाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने भवन का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को शेष कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि नया भवन विधानसभा संचालन को और अधिक आधुनिक व व्यवस्थित बनाएगा।

राज्य गठन के बाद पहली विधानसभा का सत्र 2000 में रायपुर के राजकुमार कॉलेज में हुआ था और फरवरी 2001 से बरौंदा स्थित 55 एकड़ परिसर में विधानसभा संचालित हो रही थी। अब यह इतिहास बनने जा रहा है और विधानसभा का संचालन नवा रायपुर के आधुनिक भवन से होगा।

Advertisements
Advertisement