सीधी के सेमरिया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठपः डॉक्टर और बीएमओ नदारद, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज; जांच की सुविधा भी नहीं

सीधी : जिले के सेमरिया अस्पताल में मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं.अस्पताल में डॉक्टर और बीएमओ की नियुक्ति होने के बावजूद मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.

बीएमओ पर अटेंडेंस तक सीमित रहने का आरोप

अस्पताल की बीएमओ श्रेया त्रिपाठी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.लोगों का कहना है कि वे सिर्फ अटेंडेंस दर्ज कराने आती हैं और अधिकतर समय जिला मुख्यालय में ही रहती हैं.

जांच और इलाज की सुविधा नहीं

ग्रामीण प्रभात वर्मा ने बताया कि अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीज ए. प्रबंध साकेत ने कहा कि उन्हें चार दिन से बुखार है, लेकिन न तो जांच की व्यवस्था है और न ही डॉक्टर इलाज करते हैं.केवल सामान्य दवाएं देकर मरीजों को लौटा दिया जाता है.

शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत कई बार सीएमएचओ और विभागीय अधिकारियों से की है.

लकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है.

 

बीएमओ ने खारिज किए आरोप

इस पर बीएमओ श्रेया त्रिपाठी ने सभी आरोपों को गलत बताया.उनका कहना है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त हैं और लोग झूठे आरोप लगाकर गुमराह कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement