बरेली: एक महिला ने अपनी बहन की हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी बरेली से की है. आरोप है कि उसकी बहन का अंतिम संस्कार भी चोरी छिपे करने की कोशिश की जा रही थी. शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मवई कजियान में गुरुवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, पीड़िता आसिफ़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहन परवीन जहां की हत्या उसके पति ने दूसरी शादी करने की नीयत से कर दी और बाद में दबाव बनाकर चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने की कोशिश की जा रही थी.
आसिफा ने आरोप लगाया है कि 21 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे परवीन जहां को उसके पति नूर हसन पुत्र शमशाद उर्फ नन्हे ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. रात करीब 10 बजे जब प्रार्थनी अपने पति कमाल हसन के साथ बहन को देखने पहुंची तो बहन मृत्यु अवस्था में मिली, जिसकी आंखें बाहर निकली हुई थी.
जब उसने नूर हसन से हत्या का कारण पूछा तो आरोपी नूरे हसन नबी हसन जाकिर हसन पुत्रगण शमशाद उर्फ नन्हे व इरफान पुत्र इदरीश ने उसको और उसके पति को गालियां देते हुए बुरी तरह पीटा. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई. उसका कहना है कि आरोपी चोरी छिपे बहन का अंतिम संस्कार करना चाहता है. परिवार और ग्रामीण में ऐसी घटना को लेकर आक्रोश है. पीड़िता ने एसएसपी को मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपीयो पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.