SP की बड़ी सर्जरी! जिलेभर में SI इधर से उधर – देखिए पूरी लिस्ट

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है.इस फेरबदल में 21 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां मिली हैं.शाहगंज चौकी की कमान महिला उपनिरीक्षक वंदना अग्रहरि को सौंपी गई है.उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह को थाना धम्मौर से खोखीपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है.

 

दिनेश चन्द्र को खोखीपुर से कोतवाली नगर की जेल चौकी में भेजा गया है। महिला उप निरीक्षक ममता रावत को पुलिस लाइन से सीताकुण्ड चौकी का प्रभार मिला है। जितेन्द्र की तैनाती बरौसा चौकी से कोतवाली नगर के शास्त्री नगर में की गई है.रामराज को थाना अखण्डनगर से जयसिंहपुर की बरौसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है.पुलिस लाइन से हरिकेश बहादुर सिंह को थाना धम्मौर भेजा गया है.

 

मुरारी लाल और संजय कुमार चौबे को मोतीगरपुर की जिम्मेदारी मिली है.शिवबोध सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात किया गया है.इन्द्रजीत सिंह और चन्द्र प्रकाश की तैनाती कोतवाली नगर में हुई है.सुरेन्द्र प्रसाद को बास्वपुर और सरोज कुमार को दोस्तपुर थाने में भेजा गया है.विनोद कुमार को शुक्रवार थाना, राजेन्द्र कुमार शुक्ला को बल्दीराय, जग्गन यादव को जयसिंहपुर में तैनात किया गया है। अजय कुमार शुक्ला को बनतपगंज, देवेन्द्र सिंह को अखण्डनगर और राजेश यादव को करौदीकला थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisements
Advertisement