उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों की पत्नियों ने कथित तौर पर अपने पतियों को धोखा देकर घर छोड़ दिया. दोनों महिलाओं की इंस्टाग्राम पर अनजान युवकों से दोस्ती, फोन पर बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला पिछले कुछ सालों से चल रहा था. 21 अगस्त को दोनों पत्नियां अचानक घर से फरार हो गईं, जिसके बाद पीड़ित भाइयों ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला फैजुल्लागंज क्षेत्र का है, जहां गोंडा जिले के रहने वाले दो भाई किराए के मकान में रहते हैं और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बड़े भाई की शादी 9 साल पहले गोरखपुर की एक युवती से हुई थी. उनके दो बच्चे, 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है. छोटे भाई की पत्नी भी उसी क्षेत्र से है. पीड़ितों का आरोप है कि उनकी पत्नियां उनकी गैरमौजूदगी में मोबाइल पर इंस्टाग्राम के जरिए अनजान युवकों से बात करती थीं, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और मुलाकातों में बदल गया.
इंस्टा पर चैट से शुरू हुआ सिलसिला
पीड़ित बड़े भाई ने बताया कि उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर किसी अनजान व्यक्ति से बात शुरू की थी. यह सिलसिला इतना बढ़ा कि वह उससे पैसे भी मंगाने लगी. पीड़ित के मुताबिक, उनकी पत्नी अब तक हजारों रुपए मंगा चुकी है, जिसमें से कुछ राशि उसने अपने मायके भेजी. एक बार जब परिवार को पैसे की जरूरत पड़ी, तो पत्नी ने कहा कि वह 10 हजार रुपए मंगा सकती है. जब पूछा गया कि किससे, तो उसने रिश्तेदार का हवाला दिया. बाद में पीड़ित को शक हुआ कि यह पैसा किसी और से आया. छोटे भाई की पत्नी पर भी यही आरोप है कि वह किसी अन्य युवक से बात करती थी.
दवा लेने के बहाने घर से फरार
21 अगस्त को दोनों पत्नियां दवा लेने के बहाने घर से निकलीं और बिना बताए गोरखपुर अपने मायके चली गईं. पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी ने उस दिन और पूरी रात कहां बिताई, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कई गंभीर आशंकाएं जताते हुए पत्नियों के चरित्र पर सवाल उठाए हैं. पीड़ितों का कहना है कि ससुराल वालों ने उन्हें गोरखपुर बुलाया है और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया है.
बच्चों की वजह से सह रहे हैं दर्द
पीड़ित भाइयों का कहना है कि वे अपनी पत्नियों की हरकतों से तंग आ चुके हैं, लेकिन बच्चों की खातिर रिश्ता तोड़ नहीं पा रहे. बड़े भाई ने बताया, हमारी जिंदगी बच्चों के लिए है, अगर बच्चे न होते, तो हम कब का यह रिश्ता खत्म कर चुके होते. दोनों ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी के अनुसार, महिलाएं अपने मायके गई हैं और मामले की जांच चल रही है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों महिलाएं गोरखपुर अपने मायके गई हैं. हालांकि, पीड़ितों के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आवश्यक कार्रवाईकीजारहीहै.