गुना शहर की राधा कॉलोनी में शर्मनाक और अमानवीय वारदात सामने आई है। एक बदमाश 9 वर्षीय छात्र के कान से सोने की बाली नोच ले गया। बालक के कान पर जख्म हो गया है। घटना के बाद अभिभावक ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज ले गई। हालांकि, अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
घटनाक्रम गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ। इसका वीडियो अब सामने आया है। राधा कॉलोनी निवासी उम्मेद सिंह रजक का लगभग 9 वर्षीय पुत्र देव रजक अपने स्कूल के एक छात्र से कॉपी लेने गया था। पिता उम्मेद के मुताबिक देव अपनी कॉपी स्कूल में ही भूल गया था। वापस लौटने के दौरान उसके साथ एक अन्य बालक भी मौजूद था।
कान से कीड़ा निकालने का कहकर खींचा
स्कूल के ठीक सामने एक युवक देव के नजदीक आया और कहने लगा कि देव के कान में कीड़ा लगा हुआ है। देव ने आरोपी की नीयत भांप ली थी और वह मना करते हुए उससे दूर जाता रहा, लेकिन आरोपी जबरन देव के नजदीक पहुंचा और कीड़ा निकालने के बहाने उसकी बाली नोंच ली। मासूम देव दर्द से कराह उठा। उसने तुरंत अपने पिता को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे देव के पिता ने शहर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया। पीड़ित छात्र देव के पिता उम्मेद का आरोप है कि स्कूल के ठीक सामने उनके पुत्र के साथ क्रूरता की गई, लेकिन स्कूल का स्टाफ या अन्य कोई व्यक्ति उसने बचाने के लिए नहीं पहुंचा। छात्र देव रजक के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जाहिर की है।
उनका कहना है कि पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।