फतेहपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से किया दुष्कर्म, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इनकार करते हुए गाली-गलौज करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को दी गई तहरीर अनुसार, पीड़िता शीलू (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री धमेंद्र (काल्पनिक नाम) निवासी टीकर ने बताया कि वह रोज की भांति 8 जुलाई 2025 को घर से नवीन राजकीय विद्यालय टीकर पढ़ने गई थी. वहीं रास्ते पर गांव का ही पुष्पराज पुत्र रामबरन ने शादी का झांसा देकर एवं बहला फुसलाकर अपने साथ लिवा ले गया तथा अपने साथ कुछ दिन रखकर पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर कई बार बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाया.

उसके बाद 13 जुलाई 2025 को किशोरी ने अपने भाई  के साथ शादी करने का वादा करवाकर दिल्ली से लिवाकर गांव के समीप सड़क पर रात्रि करीब 2 बजे छोड़कर चले गए. फिर दोबारा 21 जुलाई 2025 को स्कूल जाने के समय ही पुष्पराज ने नीलम देवी को पुनः शादी का झांसा देकर कानपुर शहर लिवा ले गया. फिर उसका बड़ा भाई हरिओम ने फतेहपुर में रोडवेज बस स्टॉप स्थिति छोड़ कर चला गया. इसके बाद मैने अपने माता पिता को आपबीती बताई. परिजनों ने प्रधान से पूरी बात बताई जिसपर ने उपरोक्त लोगों को बुलाकर सुलह समझौता कराया जिसमें दोनों पक्षों ने शादी करने की बात पर सहमति जताई.

किन्तु अब जब परिजनों ने शादी की बात कही तो पुष्पराज व उनके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसपर परिजनों द्वारा आपत्ति जताने पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तहरीर अनुसार पुष्पराज सहित दो भाइयों हरिओम, हेमराज, पिता रामबरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement