श्रावस्ती: थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत निम्निहारा चौराहा पर एक ट्रैक्टर ट्राली से लेकर जा रहे विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे जाते हुए लोगों को ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से करंट लग गया, जिससे करीब 12 लोग झुलसकर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह जुलूस निम्निहारा चौराहा से बर्रोहे घाट जा रहा था. इसी दौरान ट्रॉली में बैठे बच्चे लोहे की छड़ी में झंडा लहरा रहे थे, जो ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार से टकरा गई.
छड़ी में करंट उतरने से ट्रॉली पर बैठे लोग करंट के चपेट में आने से चीख-पुकार करते हुए झुलस गए. तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में भर्ती कराया गया. जिनमें संजना पुत्री कांग्रेस, सचिन पुत्र मिश्री, आकाश पुत्र संजय, शोएब पुत्र सगीर, राकेश पुत्र छोटकन, इसरार पुत्र रज्जब, विद्याराम पुत्र विजयी, रुकतार पुत्री इरफान, लक्ष्मी पत्नी माता प्रसाद और रसीला पुत्री मिहिपाल शामिल हैं. जिसमें 12 वर्षीय इसरार पुत्र रज्जब की हालत गंभीर बताई जा रही है. जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इस तरह हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर तत्काल उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी व प्रद्युमन सिंह सीओ नानपारा घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वही थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और अम्बिका प्रसाद चौधरी तहसीलदार नानपारा, राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल पाल लेखपाल उपेंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार भारती सहित मौके पर पहुंच कर घायलों से मिलने सीएचसी चर्दा अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.