इटावा: डीएम ने की गौशालाओं की समीक्षा, व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश

इटावा: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास खंड बढ़पुरा के सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले की संचालित 11 गौशालाओं की समीक्षा की गई. डीएम ने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में साफ-सफाई और पशुओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि हर गौशाला में 12 महीने हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित हो. इसके लिए यदि ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध है तो वहां चारा बोया जाए और जमीन न होने पर अन्य भूमि का चयन कर हरा चारा उगाने की व्यवस्था की जाए.

उन्होंने बताया कि जिन गौशालाओं में चारा काटने की मशीन नहीं है, वहां कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीन क्रय कर उपलब्ध कराई जाए. डीएम ने सभी गौशालाओं में पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित निरीक्षण, 100 प्रतिशत टैगिंग, दाना-पानी, नमक और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर रखने के निर्देश दिए. साथ ही गौशालाओं में सहभागिता के अंतर्गत गौवंश लाभार्थियों को दिए जाने की बात भी कही.

डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी गौशाला में अव्यवस्था पाई जाती है तो प्रधान और सचिव मुख्य रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे. बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, बीडीओ ओंकार सिंह, एडीओ आईएसबी राजीव कुमार, संबंधित सचिव, प्रधान एवं डॉक्टर मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement