भागलपुर: अवर निबंधन विनय सौरभ पर EOU की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा

भागलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है, जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थापित अवर निबंधन विनय सौरभ के पटना और भागलपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई.सूत्रों के अनुसार, विनय सौरभ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लंबे समय से लग रहा था. इसी शिकायत के आधार पर पटना से पहुंची आठ सदस्यीय EOU टीम ने सुबह से ही छापेमारी शुरू की. टीम ने भागलपुर स्थित उनके आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों की गहन तलाशी ली.

छापेमारी के दौरान EOU को कई अहम दस्तावेज और कागजात मिले हैं, जो कथित अवैध संपत्ति की ओर इशारा करते हैं. खबर है कि तलाशी के दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. इतना ही नहीं, विनय सौरभ के आवास से 5 लाख रुपये से अधिक जले हुए नोट भी बरामद किए गए हैं. इन नोटों की बरामदगी ने पूरे मामले को और अधिक संदेहास्पद बना दिया है.अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है और बरामद संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विनय सौरभ ने पद का दुरुपयोग कर बेहिसाब संपत्ति जुटाई है.

भागलपुर और पटना में एक साथ हुई इस रेड ने जिले में हलचल मचा दी है. आम लोग इसे भ्रष्टाचार पर कड़ा वार मान रहे हैं, वहीं EOU का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.

Advertisements
Advertisement