रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को एक महिला ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के बाहर फिनाइल पी लिया। महिला का नाम अश्वनी सोनकर बताया जा रहा है, जिन्हें गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की महिलाएं अपने बच्चों के साथ डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर धरना दे रही थीं। इस दौरान मंत्री के मौजूद न होने पर प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। आरोप है कि सरकार ने वादा करने के बावजूद अब तक अनुकंपा नियुक्ति की मांग पूरी नहीं की है।
संघ का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय भी उनकी मांगें नजरअंदाज की गईं थीं। उस वक्त भाजपा नेताओं ने उन्हें समर्थन दिया था, लेकिन अब भाजपा सरकार बनने के दो साल बाद भी हालात जस के तस हैं। प्रदर्शनकारी 307 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं।
महिला की बेटी ने बताया कि 2017 में पिता की मौत के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मां को हमेशा भरोसा था कि सरकार नौकरी देगी तो हालात सुधर जाएंगे, लेकिन नेताओं ने सिर्फ चुनाव में वादे किए। नौकरी न मिलने और बात तक न करने से निराश होकर मां ने फिनाइल पी लिया।
संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि जिन शिक्षाकर्मियों का निधन संविलियन से पहले हुआ था, उनके परिजन आज तक नौकरी से वंचित हैं। पुरानी और मौजूदा सरकारों ने सिर्फ आश्वासन दिया है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। अब भी संघर्ष जारी है और आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका प्रदर्शन चलता रहेगा।