Left Banner
Right Banner

पत्नी की सहेली ने दिया वनविभाग में नौकरी लगाने का झांसा, गंवा बैठे लाखों रुपये

भिलाई\दुर्ग: भिलाई छावनी थानाक्षेत्र का मामला है.छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बैंकुंठ नगर कैंप 2 के रहने वाले अजय कुमार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लगभग 2 लाख रुपये की ठगी की गई.

छत्तीसगढ़ वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा: अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि “उसकी पत्नी किरण गुप्ता की मोनिका सोनी ऊर्फ मोनिका गुप्ता से जान पहचान थी. मई 2023 में छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पद पर भर्ती निकली थी. मोनिका ने किरण से कहा कि उसकी बेटी की नौकरी वह वनविभाग में लगवा सकती है. मोनिका ने बताया कि उसके मामा डिप्टी रेंजर है. उनसे कहकर सरकारी विभाग में नौकरी लगवा सकती हूं. इसके एवज में 2 लाख रुपए की मांग की, लेकिन पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया.”

बेटी की नौकरी लगवाने दिए 1 लाख 78 हजार रुपये: अजय कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मोनिका गुप्ता बार बार घर आती और पत्नी को बहलाने फुसलाने का काम करती. धीरे धीरे उसकी पत्नी मोनिका की बातों पर विश्वास करने लगी. साल 2023 में 2 जून को पत्नी किरण ने मोनिका को 1 लाख रुपये कैश दिया. इसके बाद 15 जून को 78 हजार रुपये दिए. इस तर कुल 1 लाख 78 हजार रुपये आरोपी मोनिका गुप्ता को दिए गए.

भिलाई छावनी थाने में केस दर्ज: छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया रुपये देने के सालभर बाद भी कोई नौकरी नहीं लगी. जिसके बाद गुप्ता परिवार ने मोनिका से रुपये वापस करने की मांग की. बाब बनाने पर मोनिका गुप्ता ने एक लाख रुपए का चेक दिया. बैंक में जब चैक जमा करवाया गया तो वह बाउंस हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर छावनी थाने में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisement