रायपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते जमकर हंगामा हो गया। एक महिला का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग जबरन उसके घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं, मारपीट और धमकी भी दी गई। महिला का कहना है कि इस मकान का मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है, बावजूद इसके आरोपी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता किरण वर्मा ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किरण कैलाश नगर उरला की रहने वाली है और उसके मकान का मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि 21 अगस्त की रात लता बाई के बेटे मनोज वर्मा, उसकी पत्नी और उनके बेटों ने मिलकर मकान में जबरन प्रवेश किया। घर में घुसते ही उन्होंने तोड़फोड़ की और लाइट की सप्लाई काट दी।
किरण वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रॉपर्टी विवाद के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।