कोटा: हज़रत जंगली शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स (14, 15 और 16 सितम्बर 2025) की तैयारियों की शुरुआत हो गई है. इस सिलसिले में जंगली शाह बाबा महफ़िलखाना, कोटा में एक अहम बैठक आयोजित हुई, जो गद्दीनशीन मोहम्मद फारूक साहब की सदारत में सम्पन्न हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से उर्स कमेटी का गठन किया गया. इसमें हाजी मोहम्मद जफ़र साहब (आदर्श कंस्ट्रक्शन) को सदर, मुजीब अहमद साहब (नेशनल) को सेक्रेटरी और मोहम्मद हनीफ साहब (इंदौर) को खजांची नियुक्त किया गया. वहीं, असलम रोमी और उमर सी.आई.डी. साहब को कमेटी का प्रवक्ता चुना गया.
इस अवसर पर हाजी अब्दुल वहीद साहब (अकाई), हाजी मोहम्मद जाफर साहब (जी.एन.) और हाजी हयात साहब (मयूर फोम) को सरपरस्त की जिम्मेदारी दी गई. सभी जिम्मेदारान ने आगामी उर्स की मुबारकबाद पेश करते हुए इसे ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया.
बैठक के अंत में यह तय किया गया कि उर्स के तीनों दिन श्रद्धालुओं की सुविधा, व्यवस्था और खानपान की बेहतरीन तैयारी की जाएगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.