गुना | गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके से एक महीने पहले लापता हुई तीनों लड़कियां आखिरकार मिल गई हैं। पुलिस ने उन्हें बरामद कर गुना लाया है और पूछताछ शुरू कर दी है। इनमें से दो लड़कियां बालिग हैं जबकि एक नाबालिग है। तीनों 20 जुलाई को घर से कोचिंग जाने की कहकर निकली थीं और फिर वापस नहीं लौटीं।
मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विधोरिया निवासी 20 और 18 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय नाबालिग लड़की दोपहर में कोचिंग क्लास के लिए घर से निकली थीं। जब देर शाम तक वे नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन नाकाम रहने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
परिवार और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि दो युवकों ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया है। इस दौरान गुस्साए ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से लगातार खोज जारी रखी।
करीब एक महीने की तलाश के बाद पुलिस को उनके ठिकाने की जानकारी मिली। तुरंत टीम रवाना हुई और तीनों को बरामद कर लिया। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतने दिन तक वे कहां और किन परिस्थितियों में रहीं।
यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।