करौली: बालघाट राजौली गांव मे शुक्रवार को दोपहर खेत में काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के भाई सरदार सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उनका भाई उदल (पुत्र घिसा मीणा, निवासी राजौली) खेत में कार्य कर रहा था.
अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. मृतक मेहनत मजदूरी करके कमाता है. जिसकी तीन लड़की और एक लड़का है. परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी.
घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालघाट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.