एशिया कप में होने भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले बीजेपी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर हम ये मैच नहीं खेलते हैं तो हमारे ऊपर अंतरराष्ट्रीय बैन भी लग सकता है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. ये अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों से जुड़ा हुआ है. अगर हम इसे पूरा नहीं करते तो हमारे ऊपर इंटरनेशल बैन भी लग सकता है. भारत कोशिश कर रहा है कि 2036 के ओलंपिक गेम्स को होस्ट करे तो उसके लिए जरूरी है कि हमें अंतरराष्ट्रीय नियमों को मानना पड़ेगा.
हमें रियलिस्टिक होना पड़ेगा- बीजेपी प्रवक्ता
ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने आगे कहा, “लोगों की फीलिंग्स (भावनाएं) तो हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. लेकिन हमें रियलिस्टिक होना पड़ेगा. हर चीज में हम आइडियलिस्टिक नहीं हो सकते हैं. अगर आप रियलिस्टिक होंगे तो पाएंगे कि अगर चाहते हैं कि भारत स्पोर्ट्स में आगे बढ़े, भारत ओलंपिक जैसे बड़े-बड़े खेलों की मेजबानी करे या भारत अंतरराष्ट्रीय खेलों में आगे निकले तो जरूरी है कि हमें अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना पड़ेगा. इसलिए अपनी भावनाओं को दरकिनार करते हुए, उसको साइड में रखते हुए हमें लार्जर इश्यू पर भी सोचना पड़ेगा.”
लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते लेकिन…
न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि हम लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें प्रैक्टिकल होकर सोचना पड़ेगा. अगर हम भारत का भला चाहते हैं तो हमें देखना होगा कि हम स्पोर्ट्स के अंदर इंटरनेशल नियमों को फॉलो करें.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में विपक्ष के दलों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर आपत्ति जताई. उद्धव ठाकरे की पार्टी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में भी क्रिकेट पर आपत्ति जताई.
पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया. पाकिस्तानी के खिलाफ देश के लोगों में भारी रोष पैदा हो गया क्योंकि वहां की सेना इन आतंकियों को ट्रेन करती है. इसके बाद सरकार कड़े फैसले लेते हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया. भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया. इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बेतुके बयान दिए जिसके बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल को भी भारत में बैन कर दिया गया था.