मऊगंज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 7 सितंबर को मऊगंज जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री सबसे पहले प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर बहुती जलप्रपात पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद वे श्रद्धा स्थल देवतालाब शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री देवतालाब स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के दौरान वे क्षेत्र में विकास से जुड़ी कई योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरे में जिले को पर्यटन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं.
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता देवतालाब विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की. उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, पार्किंग, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग को बहुती और देवतालाब में हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही, जनसभा स्थल पर बैरिकेडिंग, पेयजल की उचित व्यवस्था और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
बैठक के बाद विधायक गिरीश गौतम और कलेक्टर ने खुद देवतालाब मंदिर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों से कहा गया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.