भारतीयों में लग्जरी ईवी का क्रेज, BMW ने बेचीं 5 हजार गाड़ियां

लग्जरी कार निर्माता BMW ग्रुप इंडिया ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी पूरी कर चुकी है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए BMW ने जम्मू से मदुरै तक 4,000 किलोमीटर लंबे हाई-पावर चार्जिंग कॉरिडोर की शुरुआत की है। यह कॉरिडोर प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोयंबटूर और मदुरै जैसे शहरों को कवर करता है, जहां हर 300 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

BMW इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा कि कंपनी 5,000 ईवी डिलीवरी का माइलस्टोन पार कर पहली लग्जरी कार निर्माता बनी है। चार्जिंग स्टेशनों को स्टैटिक और ज़िऑन के साथ साझेदारी में 120 किलोवाट से 720 किलोवाट क्षमता तक तैयार किया गया है। इन्हें ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैफ़े, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है। खास बात यह है कि यह चार्जिंग नेटवर्क सिर्फ BMW ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी ईवी मालिकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

2025 की पहली छमाही में BMW और MINI ने कुल 1,322 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 234% अधिक है। कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी अब 18% तक पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा मांग BMW iX1 लॉन्ग व्हीलबेस की रही, जबकि दूसरे स्थान पर BMW i7 रही।

BMW अपने ग्राहकों को अब देशभर में 6,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध करा रही है। इन्हें myBMW ऐप के जरिए आसानी से ढूंढा और एक्टिव किया जा सकता है। ग्राहक ऐप के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन की लाइव स्थिति देख सकते हैं और जरूरत के मुताबिक कैपेसिटी फिल्टर भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, BMW ने उद्योग में पहली बार चार्जिंग कॉन्सीएर्ज सर्विस भी शुरू की है, जो ग्राहकों को बेहतर चार्जिंग अनुभव देने का वादा करती है।

लग्जरी ईवी बाजार में BMW की यह सफलता दिखाती है कि भारतीय ग्राहक अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों पर जमकर निवेश कर रहे हैं और देश तेजी से ग्रीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है।

Advertisements
Advertisement