इतने लाख रुपये सस्ती मिल रही Mahindra Bolero Neo, यहां जान लीजिए फीचर्स और कीमत

अगर आप Mahindra Bolero Neo खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. दरअसल, इस गाड़ी पर अगस्त 2025 में अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है, जो गांव और शहर के लिए एक किफायती SUV की तलाश में है. आइए बोलेरो नियो के डिस्काउंट ऑफऱ, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं.

मीडिया वेबसाइट गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2025 में Mahindra Bolero Neo की खरीद पर आप 1 लाख 9 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज पा सकते हैं, जिसमें फॉग लैंप, साइड स्टेप्स, प्रीमियम सीट कवर और अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं.

महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत

Mahindra Bolero Neo का टॉप वेरिएंट कंपनी की ओर से 11.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है. अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाए तो इसमें लगभग 1.43 लाख रुपये RTO चार्ज और करीब 55,000 रुपये इंश्योरेंस जुड़ जाते हैं. इन सबको मिलाकर इस SUV की ऑन-रोड कीमत लगभग 13.57 लाख रुपये हो जाती है.

Mahindra Bolero Neo को खासतौर पर भारतीय सड़कों और पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें दमदार इंजन, शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और आरामदायक इंटीरियर दिए गए हैं. यह SUV शहर की ड्राइविंग और लंबे सफर दोनों के लिए भरोसेमंद साबित होती है.

मार्केट में किन गाड़ियों से मुकाबला?

महिंद्रा Bolero Neo का सीधा मुकाबला भारतीय मार्केट में मौजूद कई पॉपुलर SUVs से होता है. इनमें Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसे मॉडल शामिल हैं. अपनी किफायती कीमत और मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से Bolero Neo ग्राहकों के लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बन जाती है.

इतनी EMI पर मिल जाएगी कार

अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकि 11.57 लाख रुपये आपको बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे. मान लीजिए कि बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल की लोन अवधि के लिए यह राशि देता है, तो आपको हर महीने करीब 18,621 रुपये की EMI चुकानी होगी.

Advertisements
Advertisement