मऊगंज में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश: ग्रामीणों ने पकड़ी 6 पेटी शराब, दो युवक गिरफ्तार

मऊगंज: जिले में शराब तस्करी के मामलों पर लगातार नकेल कसने के बीच शाहपुर थाना क्षेत्र के करह गांव से एक बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार की शाम ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी, जब बाइक पर अवैध शराब की खेप ले जाते दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

जानकारी के अनुसार, करह गांव में ग्रामीणों को शक हुआ कि बाइक सवार युवक कुछ संदिग्ध सामान लेकर जा रहे हैं. जब ग्रामीणों ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 6 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए बाइक सहित शराब की पूरी खेप जब्त कर ली. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब स्थानीय पहाड़ी शराब दुकान से लाई गई थी और इसे आगे सप्लाई करने की तैयारी थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मऊगंज जिले में बीते कुछ महीनों से अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है. इसी प्रतिस्पर्धा का नतीजा है कि आए दिन शराब से जुड़े मामलों के वीडियो सामने आ रहे हैं. ग्रामीण भी इस अवैध कारोबार से परेशान हैं और अब खुलकर इसका विरोध करने लगे हैं.

फिलहाल शाहपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं.

Advertisements
Advertisement