मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गोरखपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक सब्जी विक्रेता पर आरोपी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और वह मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मनीष चक्रवती सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बीती रात वह चौधरी मोहल्ला स्थित एक परिचित से मिलने गया था। रात करीब 11:30 बजे वह मोहल्ले के एक पीपल के पेड़ के पास खड़ा था, तभी इलाके का बदमाश जुनैद उर्फ टीआई वहां पहुंचा। आरोपी ने मनीष से शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की। मनीष ने इनकार किया तो बहस बढ़ गई और आरोपी ने गाली-गलौज के बाद जेब से चाकू निकालकर मनीष की जांघ पर वार कर दिया।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल मनीष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली, हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही गोरखपुर थाना टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी जुनैद उर्फ टीआई इलाके का कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह अक्सर लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठता है और इलाके में दबदबा बनाए रखने की कोशिश करता है।
डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।