उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गांधी को सर्वोच्च स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. कांग्रेस कमेटी की तरफ ये मांग एक्स पर भी शेयर की गई है.
गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में अजय राय ने हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना सुरक्षा इंतजामों की कमजोरियों को उजागर करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर लोगों के बीच जा रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
अजय राय ने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ देश के सबसे लोकप्रिय जननेताओं में से एक हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और कई जन अभियानों का नेतृत्व किया है. वर्तमान में वह बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें लाखों लोग उन्हें सुनने और मिलने के लिए जुट रहे हैं. इस भीड़भाड़ और खुले जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार पर पहले भी आतंकवादी हमले हो चुके हैं. इसी सिलसिले में उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बेहद खतरनाक हो सकती है. उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि राहुल गांधी को विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का सुरक्षा कवच तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाए.
राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर क्या बोले अजय राय
अजय राय ने कहा, ‘राहुल गांधी बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें उनका जिस तरह से जनता से मिलना है, उसे लेकर पूरा देश चिंतित है. जिस तरह की घटनाएं उनके परिवार के साथ घटी हैं, उसके बाद से हम सब चाहते हैं कि उन्हें सर्वोच्च सुरक्षा मिले.’
कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उचित कदम उठाएगी. वहीं उन्होंने तत्काल प्रभाव से राहुल गांधी को स्पेशल सिक्योरिटी देने के लिए कहा है.