कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 222 केस में जब्त 2,045 लीटर शराब किया नष्ट

कोरबा: जिले मे पुलिस लाइन में शुक्रवार को अलग-अलग थानों से जब्त की गई अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई. 222 केस में कुल 2,045 लीटर शराब नष्ट की गई. इसमें 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देसी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में की गई.

 

नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है. सबसे अधिक 73 केस पाली थाना से और 33 केस कोतवाली थाना से संबंधित हैं. कलेक्टर की ओर से बनाई गई गठित समिति की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर नष्टीकरण किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई.

एडिशनल SP नीतिश ठाकुर ने बताया कि जून 2025 में भी जिले में करीब 9,911 लीटर शराब नष्ट की जा चुकी है. साथ ही 852 लावारिस वाहनों की नीलामी और 652 विसरा मामलों का नष्टीकरण किया गया है. इस कार्रवाई से थानों में सालों से जमा अवैध शराब का निपटारा हुआ है. इससे थाना परिसरों में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहेगी. पुलिस कर्मियों के लिए कार्यस्थल अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हुआ है.

Advertisements
Advertisement