बलरामपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चरित्र शंका को लेकर हुआ था विवाद

बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पति-पत्नी विवाद के चलते एक महिला पर उसके ही पति द्वारा धारदार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब ग्राम परेवा में आरोपी पति ने अपनी पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर छुरी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शंकरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम परेवा में एक व्यक्ति अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम रवाना की.

मौके पर पुलिस को एक महिला गंभीर रूप से घायल एवं बेहोशी की हालत में मिली. उसे तुरंत थाना के सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया. प्रार्थी रामप्रसाद डीहकोरवा (50 वर्ष, निवासी लालडेरा लडुवा, थाना शंकरगढ़) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी सीमा का अपने पति समलू पहाड़ी कोरवा (31 वर्ष, निवासी मनोहरपुर) से रात में विवाद हुआ था.

नाराज होकर सीमा गांव परेवा चली गई थी. सुबह पति समलू ने पत्नी से चरित्र शंका को लेकर बहस की और गुस्से में आकर छुरी से दोनों हाथों, कलाई, माथे और पैर की पिंडली पर कई वार किए, जिससे सीमा बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना को गांव के लोगों ने देखा और बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया.

प्रार्थी की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ पुलिस ने धारा 109 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. विवेचना में पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी समलू पहाड़ी कोरवा पिता लौदो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement