उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग सहित तीन युवतियों को बंधक बनाकर उनके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया. फिर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने की साजिश रची गई. इस मामले में मझोला पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस ने तीनों युवतियों को बरामद कर बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया. इन युवतियों ने समिति के सामने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित लड़कियों में एक बिहार की और दो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. लड़कियों ने बताया- हमें रेड लाइट एरिया में बेचने वाले थे वो लोग.
Advertisements