Bihar: पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान न होने से क्षेत्र में मची सनसनी

बांका : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगम्मा गांव के पास शीशवा बहियार स्थित बुढ़वा डांढ पुल के नीचे शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. शव मिलने की सूचना पर गोरगम्मा, भरको, कापरीचक, कासपुर और नानायचक सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए.ग्रामीणों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था. पानी में डूबे रहने के कारण शव फूल गया था और क्षत-विक्षत अवस्था में होने से उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी. मृतक की पहचान न हो पाने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.कई लोगों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को पहचान छिपाने के लिए यहां फेंका गया होगा.

सूचना मिलते ही दारोगा विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पहचान कराने का प्रयास किया. आसपास के लोगों से घंटों पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी.

थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा. इस अवधि में भी मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा रहा है.इस घटना से इलाके में दहशत और अटकलों का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement