पटना :पटना जिले के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. मरने वालों में 9 महिलाएं और ऑटो चालक शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा के मलावा गांव के रहने वाले थे और गंगा स्नान के लिए निकले थे. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने तेज रफ्तार में ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ और जिस ट्रक से टक्कर हुई, वह फैक्ट्री का ही था.हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर फैक्ट्री परिसर में चला गया.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और फैक्ट्री संचालक को मौके पर बुलाने की मांग की. स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री इस सड़क का सबसे अधिक उपयोग करती है और सड़क के दोनों ओर बने होटलों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. विधायक ने मांग की कि हादसे में शामिल फैक्ट्री ट्रक पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक और आक्रोश में डाल दिया है.