पूर्णिया : पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है. मृतक की पहचान धमदाहा के राजघाट गैरेल निवासी नवीन पासवान के बेटे रिशु कुमार (19) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, रिशु अपनी गर्लफ्रेंड के बुलावे पर बुधवार देर शाम अमारी गांव पहुंचा था. बताया जाता है कि लड़की ने फोन कर उसे बुलाया था, लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचा, लड़की के परिवार वालों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर पटना के PMCH रेफर किया गया. शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रिशु और लड़की के बीच पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था. दोनों इंटर में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. करीब एक महीने पहले लड़की के परिवार वालों को उनके रिश्ते की भनक लगी। लड़की के घरवालों ने इस रिश्ते का विरोध किया क्योंकि रिशु अलग जाति का था. परिवार की नाराजगी और दबाव के बावजूद लड़की रिशु को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. इसी बीच, लड़की के घरवालों ने बहाने से उसे बुलवाकर घटना को अंजाम दिया.मृतक के भाई बलबीर पासवान ने बताया कि लड़की के पिता, मां और भाई समेत 25 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद से लड़की और उसके परिजन गांव छोड़कर फरार हैं.पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.