यूपी के बलिया में भाजपा नेता और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का बताया जा रहा है. घटना के बाद भाजपा नेता मुन्ना बहादुर जिला अस्पताल में उपचार करा रहे है तो वही अधीक्षण अभियंता लाल सिंह बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ कोतवाली थाने में मुन्ना बहादुर सिंह के खिलाफ तहरीर दिया है. कार्यालय में मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले पर जिला अस्पताल घायल अवस्था मे पहुंच कर इलाज करा रहे भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर ने बताया कि पिछले 17 साल से सगरपाली गांव में बिजली की समस्या है. जिसकी शिकायत लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर पत्रक देने गए थे आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता के द्वारा हमारी बात सुनने के बजाय हमसे अभद्रता किया गया गाली दी गयी विरोध करने पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा जमकर मारा पीटा गया कपड़े फाड़े दिए गए. बताया गांव के ही कुछ लोगों के साथ बिजली की समस्या लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने पहुंचा था लेकिन उनके द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए दबंगई की गई. फिलहाल मुन्ना बहादुर अपना जिला अस्पताल में उपचार करा रहे है.
मुन्ना बहादुर के खिलाफ शहर कोतवाली पहुंचे बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि रोज की भांति मैं अपने कार्यालय में बैठा था मेरे साथ मेरा कम्प्यूटर ऑपरेटर था जनरली रोज की भांति लोगो की बिजली की समस्या लेकर मिलने आते है इसी क्रम में मुन्ना बहादुर सिंह 20-25 लोगों के साथ आये और बिना कोई प्रश्न किये गाली गलौज शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि बिना कोई समस्या बताये अपना जूता निकाले हमारी कुर्सी के तरफ आये और जूते से मेरे सर पर प्रहार कर दिया, मुक्के से मारा। इस दौरान मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने मेरी जान बचाई. आरोप लगाया कि जातिसूचक गाली देते हुए चले गए मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया.
इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है. अधीक्षण अभियंता ने कोतवाली पहुंच कर मुन्ना बहादुर समेत अन्य कई लोगो के खिलाफ तहरीर दिया है साथ ही मारपीट का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता के बीच कार्यालय में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Advertisements