अंडर-20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुल्गारिया के समोकाव में आयोजित हुआ था. इस टूर्नामेंट में भारत की युवा पहलवान और टैक्सी ड्राइवर की बेटी काजल ने 17 साल की उम्र में चीन की पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. काजल दोचक ने महिलाओं के 72 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में चीन की लियू युकी को 8-6 से हराया है. काजल का प्रदर्शन इस पूरे इवेंट में काफी अच्छा रहा और सभी ने उनकी पहलवानी की काफी तारीफ की. युवा पहलवान के आगे किसी की भी एक नहीं चली.
काजल दोचक ने जीता गोल्ड
अंडर-20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में काजल दोचक ने दमदार खेल दिखाया. उन्होंने सबसे पहले बुल्गारिया की एमिली मिहाइलोवा और किर्गिस्तान की कैयरकुल शारशेबायेवा पर शानदार जीत हासिल की. फिर उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपना शानदार खेल जारी रखा और अमेरिका की जैस्मीन रॉबिन्सन को 13-6 से मात दी. जैस्मीन काफी मजबूत खिलाड़ी थीं, लेकिन काजल के आगे उनकी एक न चली. भारतीय युवा पहलवान ने रॉबिन्सन के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
फाइनल में एक समय काजल ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर इसके बाद चीन की लियू युकी ने वापसी की और उन्हें कड़ी चुनौती दी. इसके बाद काजल ने अच्छा डिफेंस दिखाया और मौका पड़ते ही आक्रामक रुख अपनाया. अंत में उन्होंने फाइनल मुकाबला 8-6 से अपने नाम कर लिया. काजल अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उनके परिवार वालों ने भी भारतीय पहलवान को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है.
काजल के पिता टैक्सी चलाते हैं
काजल सोनीपत के लठ-जोली गांव से हैं और उनके पिता टैक्सी ड्राइवर हैं. भले ही उनके घर में ज्यादा इनकम नहीं थी लेकिन युवा पहलवान के पिता ने उनको हमेशा ही सपोर्ट किया. उनके पिता और चाचा दोनों ही कुश्ती लड़ चुके हैं और उन्होंने काजल को बचपन से ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था. जिससे काजल इस खेल की माहिर खिलाड़ी बन गईं.
उन्होंने साल 2024 में 73 किलोग्राम कैटिगरी में अंडर-17 एशियाई खिताब और 69 किलोग्राम कैटिगरी में अंडर-17 वर्ल्ड खिताब जीता. फिर उन्होंने 2023 में किर्गिस्तान में हुई अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम कैटिगरी में खिताब जीता था.