डूंगरपुर: शहर के विकास और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद डूंगरपुर में अब कार्य के प्रति भी तेजी देखने को मिल रही है. भाजपा के नगर परिषद बोर्ड ने अब सभी कार्यों में गति लाते हुए तत्परता दिखाई जा रही है. राज्य सरकार की ओर से सभी कार्य ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से कर दिए है. इसके कारण अब आमजन को अपनी फाइल लेकर इस टेबल से उस टेबल पर घूमने की व्यवस्था लगभग बंद कर दी है. इसी का परिणाम है कि शहरवासी को अब 24 घंटे में स्वीकृतियां जारी हो रही है. वहीं पात्र आवेदक को पटटा भी जारी हो रहा है.
जशोदा के खुशी से छलके आसू, नगर परिषद को कहा थैंक्यू
शहर के सुभाष नगर कॉलोनी के जशोदा यादव ने अपने मकान का आवासीय पटटा लेने के लिए नगर परिषद में संपर्क किया. जहां पर सभापति अमृत कलासुआ ने अपने नजदीक के ई-मित्र केंद्र से आवेदन करने के लिए सलाह दी. आवेदक जशोदा यादव पत्नी अमृतलाल यादव ने आवासीय पटटे के लिए ई-मित्र से नगर परिषद में ऑनलाइन आवेदन किया. आवेदक को अपने निजी कार्य के लिए बैंक से लोन लेना था. ऐसे में सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रकाश डूंडी ने आवेदक जशोदा यादव की तकलीफ को समझते हुए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के तीन घंटे में नगर परिषद एईएन प्रकाश महावर को उनके घर भेजकर दस्तावेज के वेरिफिकेशन और नक्क्षा का सीमाकंन कराया. नियमानुसार पालना रिपोर्ट बनने के तीन घंटे के बाद जशोदा यादव को उनके मकान का आवासीय पटटा दे दिया गया. जशोदा यादव की पुत्री मोहिनी यादव ने 24 घंटे के दरम्यान आवासीय पटटा देने पर नगर परिषद के भाजपा बोर्ड और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया. जशोदा यादव को पटटा लेते समय आखों से आसू छलक पड़े.
अब नगर परिषद के चक्कर काटने की जरुरत नही
सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की ओर से प्रदेश के सभी निकाय को अपने कार्य ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए है. जिससे भ्रष्टाचार पर पूर्ण पाबंदी लग सके. वहीं लोगों को अपने कार्य को छोड़कर बार-बार नगर परिषद के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. उन्होंने डूंगरपुर नगर परिषद में पुरानी सभी फाइलों की पेंडेंसी खत्म कर रही है. मुश्किल से 25 प्रतिशत पुरानी फाइलें पड़ी हुई है. वहीं सभी नए आवेदन अब ई-मित्र के माध्यम से लिए जा रहे है जिसमें निर्माण स्वीकृति, भू रूपांतरण, पटटा जारी करना सहित सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे है. इससे तय मापदंड के आधार पर दस्तावेज लगाने के बाद प्रार्थी को निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार का आब्जेक्शन होने पर मैसेज के माध्यम से सूचना मिलेंगी. जिसे वापस ऑनलाइन पूर्ण करना होगा. इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और लोगों के लिए सुविधाजनक है.
हर कार्य को मिल रही है प्राथमिकता
आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि नगर परिषद में प्रत्येक कार्य के लिए कर्मचारी से लेकर अधिकारी सक्रिय है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की प्रत्येक सेल पर लगातार मॉनिटरिंग और प्रभावी बैठक कर कार्य को गति दी जा रही है. पिछले कई माह से बकाया कार्य को सिलसिलेवार गति देते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा की आवासीय पटटे के कार्य लगभग पूर्ण होने आ चुके है. सभी पात्र और वंछित दस्तावेज लगाने वाले आवेदक को तय समय में पट्टा दिया जा रहा है. इसके अलावा भू रूपांतरण, निर्माण स्वीकृति सहित अन्य कार्य में लगातार तेजी से कार्य किया जा रहा है. किसी भी प्रकार के पेंडिंग फाइल पर विशेष फोकस किया जा रहा है.